23, 24, 25 अक्टूबर को होगा पूर्वांचल युवा महोत्सव
- तीन दिवसीय महोत्सव के ऑडिशन प्रोग्राम का हुआ समापन
जौनपुर : पूर्वांचल के उभरते कलाकारों को बेहतर मंच देकर उनकी कलाओं को प्रदर्शित करने और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया। कलाकारो का सम्मान बढ़ाने वाले पूर्वांचल युवा महोत्सव नगर के मुक्तेशर प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय ऑडिशन प्रोग्राम का समापन हुआ।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य ने अपने संबोधन में कहा की इस महोत्सव के आयोजन से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आए कलाकारों को मंच देकर उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिल रहा है।जिसकी वजह से आज पूरे पूर्वांचल में जिले का नाम रोशन हो रहा है।पूर्वांचल युवा महोत्सव के आयोजक डॉ दिनेश कुमार तिवारी सहित सभी आयोजकों की जितनी तारीफ की जाय कम है।पूर्वांचल युवा महोत्सव के अध्यक्ष व आयोजक डॉ दिनेश कुमार तिवारी ने बताया की यह महोत्सव एल के चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से विगत तीन वर्षों से आयोजित हो रहा है जिसमें पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों आजमगढ़ देवरिया गोरखपुर सोनभद्र गाजीपुर आदि जनपदों से आए कलाकार अपनी प्रतिभा जैसे डांसिंग सिंगिंग आर्ट वादन आदि का प्रदर्शन करते है।और उनको यहां से बेहतर मंच भी मिल रहा है।और किसी भी क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करने का काम करता है।इस वर्ष पूर्वांचल युवा महोत्सव 23 24 व 25 अक्टूबर नव दुर्गा मंदिर विसर्जन घाट पर आयोजित होने वाला है।इस तीन दिवसीय ऑडिशन के जरिए कलाकारों का रजिस्ट्रेशन किया गया है।पूर्वांचल युवा महोत्सव के संरक्षक इंद्रभान सिंह इंदु प्रो. समर बहादुर सिंह प्रो. मनोज मिश्रा ने आयोजक सदस्यों को बधाई दी।इस अवसर पर उपेन्द्र मिश्रा निवेदिता राय महेंद्र विश्वकर्मा महेंद्र गुप्ता संजय दुबे राकेश सिंह सहित सभी आयोजक उपस्थित रहे।





