Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरतंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत रैली और जागरूकता बैठक का आयोजन

तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत रैली और जागरूकता बैठक का आयोजन

जनसमुदाय को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों और संचारी रोगों से बचाव की दी गई जानकारी

खेतासराय (जौनपुर): राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के तहत संचालित “तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” के अंतर्गत शनिवार को ग्राम सभा गोधना और ग्राम सभा बारा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यापक सामुदायिक बैठक और रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के साथ-साथ विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के बारे में जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश यादव ने किया। उन्होंने तंबाकू और निकोटीन युक्त उत्पादों से होने वाले कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारियों जैसी गंभीर समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और युवाओं से तंबाकू से दूर रहने की अपील की।

बैठक में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान पर भी जोर दिया गया। स्वास्थ्य टीम ने लोगों को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार (जापानी इंसेफेलाइटिस) और फाइलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। इनमें मच्छरदानी का प्रयोग, फुल आस्तीन के कपड़े पहनना, नीम की पत्तियों का धुआँ करना, दूषित जल का निस्तारण और जल जमाव में जला हुआ मोबिल डालना जैसे उपाय शामिल रहे।

इसके साथ ही टीम ने सर्दी, खांसी, बुखार, टीबी और कुष्ठ रोग जैसे लक्षणों पर ध्यान देने और समय पर स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच करवाने की सलाह दी। व्यक्तिगत व सामुदायिक स्वच्छता पर भी विशेष बल दिया गया। उपस्थित ग्रामीणों को हैंडवॉशिंग के सही तरीके, शौचालय के प्रयोग और शुद्ध पेयजल के महत्व के बारे में बताया गया।

अंत में अधिकारियों ने चूहे और छछूंदरों से फैलने वाली स्क्रब टायफस बीमारी से बचाव के उपायों की जानकारी दी। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ0 मसूद अहमद खान,सहायक शोध अधिकारी विप्लव यादव, बीएमसी अवधेश कुमार तिवारी और बीसीपीएम अशोक कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments