Monday, October 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरक्रेडिट कार्ड बंद कराने के चक्कर में युवक ठगी का शिकार

क्रेडिट कार्ड बंद कराने के चक्कर में युवक ठगी का शिकार

साइबर में दर्ज कराई शिकायत, 49 हज़ार रुपये का नुकसान

खेतासराय (जौनपुर): स्थानीय कस्बे के एक युवक के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। क्रेडिट कार्ड बंद कराने के बहाने साइबर अपराधियों ने उसके खाते से तीन बार में 49 हज़ार रुपये उड़ा दिए, इतना नहीं बल्कि ठगों ने क्रेडिट कार्ड से लोन भी ले लिया। जिससे परेशान पीड़ित ने साइबर सेल में मामला दर्ज कराया है।

कस्बा निवासी हर्षित बरनवाल पुत्र रमेश बरनवाल ने बताया एसबीआई बैंक की स्थानीय शाखा से क्रेडिट कार्ड जारी हुआ था। जिसको बंद कराने के लिए गया था। इसी बीच उसके पास ठगों का कॉल आने लगा। उसका नम्बर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया। ठगों ने अपने जाल में फसाने के लिए पुनः दूसरे नम्बर कॉल करने लगा और अपने जाल में फंसा लिया। ठग द्वारा बताएं गए प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए पीड़ित ने ओटीपी ठग को दिया तो 49 हज़ार रुपये का तीन बार में चूना लगा दिया। ठगों ने पहली बार पैतीस हज़ार रुपये, दूसरी बार दस हज़ार रुपये और तीसरी बार चार हज़ार रुपये निकाल लिए। ठग यही नहीं रुके बल्कि पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से लोन भी ले लिया। मैसेज आते ही विदित आवक हो गया बैंक पहुँचकर अपने खाते को होल्ड करा दिया और छानबीन करने में जुट गया।

पीड़ित का आरोप है कि मेरे एसबीआई योनो कुछ दिन से बन्द था तो स्थानीय शाखा से बार-बार चालू कॉल आ रहा था। जब बैंक गया तक मेरा एसबीआई योनो चालू न करके दबाव बनाकर मेरा क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया गया यह कहते हुए की बाद में बन्द हो जाएगा। आरोप है इसी चक्कर में मेरा साइबर ठगी हुआ है यदि मेरा क्रेडिट कार्ड नहीं जारी किया गया होता तो आज यह नौबत नहीं आती। उसने बताया की घटना के बाद जब बैंक से सम्पर्क किया तो उसने साइबर का मामला बताते हुए टरका दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments