बच्चों के विवाद में घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप
खेतासराय (जौनपुर): बुधवार को खेतासराय पुलिस ने क्षेत्र के एक गाँव में बच्चों के विवाद के मामले को लेकर तीन महिला समेत चार को गिरफ़्तार कर लिया। सभी के विरुद्ध शांति भंग के आरोप में चालान न्यायालय भेज दिया।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के भुड़कुड़हा गाँव में बच्चों के विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट का मामले सामने आया था तो सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने मौके से तीन महिला समेत चार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में सरफुद्दीन पुत्र स्व. सुलेमान, फरहाना पत्नी सरफुद्दीन, शाहजहाँ पत्नी स्व. सुलेमान व अर्सिया पत्नी आदिल निवासीगण भुडकुडहा, थाना खेतासराय शामिल है। सभी को शांति भंग की स्थिति को देखते हुए गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रविन्द्रनाथ तिवारी, कांस्टेबल विनोद प्रजापति, कांस्टेबल शैलेश यादव, महिला कांस्टेबल रीना राव व नेहा यादव शामिल रहीं।





