एकता और अखंडता के प्रतीक रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल:- राजनरायन बिंद
जौनपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में सदर चुंगी अल्फस्टीनगंज स्थित समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर समाजवाद के महानायक, दार्शनिक, शिक्षाविद, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य नरेंद्रदेव जी एवं भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री, गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में 11 बजे दिन में मनाई गई।
उक्त अवसर पर उपस्थित सपाजनों ने दोनों महापुरूषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया तथा उनके देश के प्रति योगदान को याद किया तथा उनके विचारों पर चलने का संकल्प दोहराया।
समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी आयोजित कर ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने दोनों महापुरूषों के देश के प्रति योगदान पर चर्चा कराई।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि देश की स्वतंत्रता का जुनून और आर्थिक असमानता ने आचार्य नरेंद्रदेव जी को बनाया समाजवाद का महानायक।उनका दर्शन देश के विकास, आर्थिक, सामाजिक समानता और भाईचारा बनाए रखने की सीख देता है।
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि देश की एकता अखंडता के सूत्रधार तथा सच्चे राष्ट्रवादी थे सरदार पटेल उनके ऐतिहासिक योगदान के लिए देश सदा ऋणी रहेगा।विचार गोष्ठी को पूर्व विधायक राजनरायन बिंद, ज़िला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, राजेंद्र यादव टाइगर, बाबा पटेल, ऊषा जायसवाल, डॉ जंगबहादुर यादव, निज़ामुद्दीन अंसारी, आदि ने संबोधित करते हुए दोनों महापुरूषों को याद करते हुए नमन किया।
विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव राजेश विश्वकर्मा, महेंद्र यादव नैपाल, रुखसार अहमद, लाल मोहम्मद राईनी, आलोक त्रिपाठी, आलोक सिंह यादव, वीरेंद्र यादव, रविन्द्र यादव एडवोकेट, गुड्डू सोनकर, आनंद गुप्ता, हफीज़ शाह, धर्मेंद्र सोनकर, मोनू सोनकर, ताज मोहम्मद, अरविंद सोनकर, इंद्रसेन यादव, प्रदीप शर्मा, धर्मराज यादव, पिंकी गुप्ता, धीरज बिंद, अरुण प्रजापति, महाबली यादव, रविन्द्र मौर्य, अमजद अंसारी सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।
विचार गोष्ठी का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।





