Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR NEWS,एकता की दौड़ में उमड़ा जोश

JAUNPUR NEWS,एकता की दौड़ में उमड़ा जोश

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर तिलकधारी विधि महाविद्यालय में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन

JAUNPUR NEWS जौनपुर।लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर तिलकधारी विधि महाविद्यालय में “एकता की दौड़ (रन फॉर यूनिटी)” का आयोजन किया गया। दौड़ सुबह 11 बजे महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर अम्बेडकर चौराहा, दीवानी न्यायालय होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई।

कार्यक्रम का नेतृत्व प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. संतोष कुमार सिंह, प्रो. यशवंत सिंह, डॉ. रमेश चन्द्र यादव (निदेशक), डॉ. शीतल यादव, डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. संजीव सिंह (प्रोक्टर), डॉ. ओम प्रकाश सिंह, दिग्विजय सिंह, अरविन्द सिंह, अर्चना सिंह, अंजलि मिश्रा, डॉ. रतन चन्द्र मौर्य (कार्यालय सहायक), डॉ. ओम प्रकाश पाण्डेय, देवगंजन सिंह, प्रवीण सिंह, सुरेश मौर्य, यशवंत यादव, रियाज़ अहमद, जगशेर और सत्यभान उपस्थित रहे।विधि महाविद्यालय की छात्राएँ स्मरनिल सिंह और शिवांगी सिंह सहित अनेक विद्यार्थियों ने तिरंगा झंडा और बैनर लेकर उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। दौड़ के दौरान “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारे गूंजते रहे, जिससे परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments