प्रभारी चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंप भुगतान की किया मांग
JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर): प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मानी जाने वाली आशा बहुओं एवं आशा संगिनियों ने मंगलवार को लंबित मानदेय एवं सम्पूर्ण भुगतान की मांग को लेकर ब्लाक मुख्यालय पर लामबद्ध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आशा बहू कल्याण समिति के बैनर तले यह प्रदर्शन ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित हुआ उसके बाद पीएचसी सोंधी पहुंच कर प्रभारी चिकित्साधिकारी को ज्ञापन दिया।
प्रदर्शन के दौरान आशा बहुओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश यादव को सौंपा। इस दौरान आशा भानमती, रेखा, सुनीता, मंगीता, रजनी गुप्ता, धीरा देवी, चंद्रावती, शांति, शीला, शकुंतला, नीलम, उर्मिला, संगीता, चिंता, मंजू सहित बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
आशा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वे वर्षों से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में पूरी निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी से कार्य कर रही हैं, फिर भी उन्हें नियमित मानदेय, प्रोत्साहन राशि और अन्य भुगतान का लाभ समय से नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की देखभाल, टीकाकरण, नवजात शिशुओं की निगरानी, परिवार नियोजन, पोषण अभियान और स्वास्थ्य योजनाओं को सफल बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है, लेकिन इसके बावजूद उनके श्रम का उचित सम्मान नहीं किया जा रहा।
आशा बहुओं ने विभागीय अफसरों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत और निवेदन करने के बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। इसी निराशा के चलते उन्होंने कलमबद्ध प्रदर्शन का निर्णय लिया है। आशा संगिनियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो वे पूर्ण कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होंगी।
समिति की ओर से कहा गया कि यदि हड़ताल के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ता है तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सरकार की होगी। आशा बहुओं ने स्पष्ट किया कि वे जनता की सेवा को समर्पित हैं, लेकिन अब सम्मानजनक मजदूरी और अधिकारों के लिए संघर्ष करना उनकी मजबूरी है। यदि जल्द समाधान नहीं मिला तो आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।





