तमंचे के साथ रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- यूपी पुलिस ने मामले को लिया संज्ञान में जौनपुर पुलिस ने खेतासराय थाने को जांच करके कार्यवाही के लिए किया निर्देशित
खेतासराय (जौनपुर): बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक युवक का तमंचे के साथ वीडियों तेज़ी से वायरल हो रही है। वीडियों वायरल होते यूपी पुलिस व डीआईजी वाराणसी रेंज ने संज्ञान में लिया और जौनपुर पुलिस ने सोशल मीडिया के एक्स पर खेतासराय थाने को जाँच करके विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।
बताया जाता है कि यह वीडियों बुधवार की सुबह से ही सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम, फेसबुक सहित अन्य प्लेटफार्म पर तेजी से ट्रेड हो रही है। इंस्टाग्राम पर रील हमसे जे टकराई सीधे गोली मारब सीने में, नाम अगर बदनाम होय न कवन मजा है जीने में…इसी गाने पर रील तेज़ी से वायरल हो रही है। यह वीडियो खेतासराय क्षेत्र के किसी एक गाँव के युवक का बताया जा रहा है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वीडियों संज्ञान में लेकर घटना की जाँच की जा रही है, यह वीडियों क्षेत्र के भुड़कुड़हां गांव निवासी किसी युवक की बताई जा रही है, जाँच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएंगी।





