Wednesday, November 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR,मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण S.I.R.की तैयारी शुरू

JAUNPUR,मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण S.I.R.की तैयारी शुरू

बूथ लेवल अधिकारी प्रत्येक मतदाता के घर जाकर करेंगे गणना प्रपत्र का वितरण

जौनपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) के संबंध में प्रेस वार्ता सम्पन्नमतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण  (S.I.R.) की तैयारी शुरू

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण   S.I.R.)  के तहत मतदाता जागरूकता पर दिया जा रहा है जोर

गणना प्रपत्र वितरण एवं संग्रहण के दौरान नही लिया जायेगा कोई दस्तावेज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) कार्यक्रम के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा० दिनेश चंद्र, उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह की उपस्थिति में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता आयोजित की गईजिला निर्वाचन अधिकारी/डा० दिनेश चंद्र ने अवगत कराया है कि माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2026 की कार्यवाही जनपद में प्रारम्भ कर दी गयी है। यह पुनरीक्षण 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर किया जा रहा है।

इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्गत कार्यक्रम के अनुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) कार्यक्रम की अवधि, तैयारी, प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों का मुद्रण : 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2025 तक किया गया, बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरना : 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक, निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन : 09 दिसम्बर 2025, दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल किए जाने की अवधि : 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 नोटिस जारी किए जाने, सुनवाई एवं सत्यापन, व दावे, एवं आपत्तियों त निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय किए जाने की अवधिः 09 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक, अंतिम निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन : 07 फरवरी 2026 किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) की कार्यवाही के दौरान बूथ लेवल अधिकारी द्वारा अपने मतदेय स्थल के समस्त मतदाताओं से सम्पर्क करते हुए प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र 02 प्रतियों में उपलब्ध कराया जायेगा और उन्हें गणना प्रपत्र भरने में सहायता प्रदान की जायेगी। बूथ लेवल अधिकारी प्रत्येक मतदाता के घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण एवं संग्रह करने का कार्य करेंगे।

उन्होंने बताया कि यदि किसी बूथ लेवल अधिकारी को कोई घर बंद अथवा ताला लगा हुआ मिलता है, तो वह गणना प्रपत्र को घर के अन्दर स्लिप कर दिया जायेगा और भरा हुआ गणना प्रपत्र प्राप्त करने हेतु कम से कम 03 बार उस घर का भ्रमण किया जायेगा।

गणना प्रपत्र का प्रथम भाग आंशिक रुप से पहले से भरा हुआ होगा, जिसमें मतदाता का नाम, एपिक संख्या, भाग संख्या, क्रम संख्या एवं विधान सभा का नाम एवं राज्य की प्रविष्टियां पहले से ही भरी होंगी तथा फोटो भी पहले से मुद्रित होगा। बीएलओ द्वारा मतदाता से उसका नवीनतम पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो भी गणना प्रपत्र पर चस्पा करवाया जायेगा।

गणना प्रपत्र में सम्मिलित विवरण गणना प्रपत्र में मतदाता का नाम, जन्म तिथि, आयु, आधार संख्या (वैकल्पिक), मोबाइल नम्बर, माता-पिता/पति/पत्नी का नाम, ईपीआईसी नम्बर आदि विवरण अंकित किया जायेगा। बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) प्रत्येक घर पर जाकर पात्र मतदाताओं से विवरण प्राप्त करेंगे तथा मतदाता या उसके अभिभावक से हस्ताक्षर कराकर प्रपत्र प्राप्त करेंगे। जिन मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र ऑनलाइन माध्यम से भरा गया है, उनका भी बीएलओ द्वारा घर-घर भ्रमण कर सत्यापन किया जायेगा। बीएलओ द्वारा भरे गए गणना प्रपत्र  BLO/ECI Net Mobile Application के माध्यम से अपलोड किये जायेंगे।

गृह भ्रमण के दौरान नये मतदाताओं को सम्मिलित करने हेतु प्रपत्र-6 तथा नाम सुधार/स्थानांतरण हेतु प्रपत्र-8 की प्रतियाँ भी भरी जाएँगी। साथ ही घोषणा पत्र भी भरा जायेगा। इस अवधि में मृत, स्थानांतरित एवं डुप्लीकेट मतदाताओं का चिन्हीकरण भी किया जाएगा ताकि मतदाता सूची को अद्यतन एवं शुद्ध बनाया जा सके। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई  Book a Call with BLO सुविधा के माध्यम से भी मतदाता अपने संबंधित बीएलओ से सीधे संपर्क कर सकते हैं। सभी पात्र नागरिक अपने नाम की स्थिति की जाँच एवं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट  https://voters.eci.gov.in  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments