Wednesday, November 12, 2025
Homeक्राइमJAUNPUR CRIME,पुलिस ने धोखाधड़ी में गंवाए गए रुपये हुए  बरामद 

JAUNPUR CRIME,पुलिस ने धोखाधड़ी में गंवाए गए रुपये हुए  बरामद 

JAUNPUR CRIME जौनपुर: पुलिस द्वारा गुमशुदा मोबाइल फोन एवं धोखाधड़ी में गंवाए गए रुपये बरामद कर संबंधित स्वामियों को सुपुर्द आमजन ने पुलिस की सराहना करते हुए जताया आभार-जनपद जौनपुर पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान मोबाइल बरामदगी अभियान” एवं “साइबर फ्रॉड धन वापसी पहल” के अंतर्गत उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई है। इस अभियान के तहत  साइबर थाने की पुलिस टीम द्वारा तकनीकी माध्यमों से ट्रेस कर गुमशुदा मोबाइल फोन तथा ऑनलाइन धोखाधड़ी (फ्रॉड) के प्रकरणों में ठगे गए रुपये बरामद किए गए, जिन्हें विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर संबंधित स्वामियों को सुपुर्द किया गया। बरामदगी एवं धन वापसी के दौरान अपने मोबाइल व धन प्राप्त करने वाले लोगों ने जौनपुर पुलिस के प्रति गहरी संतुष्टि एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “पुलिस की सक्रियता और तत्परता से हमारा विश्वास और मजबूत हुआ है।

श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री आयुष श्रीवास्तव द्वारा पुलिस टीमों के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए कहा गया कि जनता की सेवा एवं विश्वास बहाली हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। गुमशुदा संपत्ति व साइबर फ्रॉड मामलों में धन वापसी हेतु पुलिस पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। इस अवसर पर यह भी अपील की गई कि नागरिक किसी भी प्रकार के ऑनलाइन लेनदेन में सतर्कता बरतें एवं किसी अज्ञात लिंक, कॉल या संदेश पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments