KHUTHAN NEWS :बृक्ष ही जीवन है,हरा पेड़ काटने वालों पर होगी कार्रवाई
खुटहन (जौनपुर) ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित बृक्ष संरक्षण गोष्ठी को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी शोभनाथ यादव ने कहा कि धरा पर जब तक हरे भरे बृक्ष हैं तभी तक जीवन है। बृक्ष के अभाव में जीवन असंभव है। बृक्षो के अंधाधुंध कटान से पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ रहा है। हम सब की जिम्मेदारी है कि एक पेड़ मां के नाम पर लगाकर इस विकट समस्या के निदान का सहभागी बनें।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चोरी छिपे बृक्षो के कटान की जानकारियां जुटाई जा रही है। ऐसे लकड़हारो की तलाश भी कराई जा रही है। अधिनस्थों को निर्देशित किया कि उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराएं। इस मौके पर उप क्षेत्रीय वन अधिकारी जयहिंद यादव,वन दरोगा ईश्वर चन्द्र,अनुज यादव, दुर्गेश यादव,सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे l





