खेतासराय (जौनपुर) वृक्षारोपण महाअभियान-2026 को सफल बनाने के लिए शाहगंज रेंज के अन्तर्गत शाहगंज (सोधी) ब्लाक सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण/कार्यशाला एवं ग्रीन चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पौधशाला तकनीक, वृक्षारोपण विधि तथा कृषि वानिकी के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी शाहगंज (सोधी), ए.डी.ओ. पंचायत, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, सेक्रेटरी, रोजगार सेवक तथा ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विशेषज्ञों ने पी.पी.टी. के माध्यम से प्रतिभागियों को पौधशाला निर्माण, पौध संरक्षण, सिंचन तकनीक तथा वृक्षारोपण के वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों को कार्बन क्रेडिट योजना की जानकारी दी गई तथा उन्हें बताया गया कि इस योजना से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आर्थिक लाभ भी प्राप्त होंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर इस अभियान को जन-जन का आंदोलन बनाएं। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी राकेश कुमार, उप रेंजर जय हिन्द यादव, वन दरोगा ईश्वर चन्द, गोरख प्रसाद, अनुज यादव, वन रक्षक दुर्गेश यादव, कमलाकांत, विजय गौड़, विजय यादव, अजय यादव, मो. शाहिद समेत आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे आयोजक वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार ने महाभियान सफल बनाने की अपील किया।





