Monday, January 12, 2026
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरसशक्तिकरण के लिए डिजिटलीकरण समय की अनिवार्यता:प्रो.रणजीत कुमार पाण्डेय

सशक्तिकरण के लिए डिजिटलीकरण समय की अनिवार्यता:प्रो.रणजीत कुमार पाण्डेय

गांधी स्मारक पी.जी. कॉलेज, समोधपुर में टैबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न

जौनपुर। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत गांधी स्मारक पी.जी. कॉलेज, समोधपुर में आज कुल 62 लाभार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। यह कार्यक्रम युवाओं में डिजिटल साक्षरता और तकनीकी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अजेय प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, समोधपुर रहे। उन्होंने अपने संबोधन में डिजिटल जागरूकता और इंटरनेट के माध्यम से सुलभता के महत्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के प्रति सजग और सावधान रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रदीप दुबे, प्रवक्ता, रवनिया इंटर कॉलेज रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में नैतिक मूल्यों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों और एकाकीपन के विषय पर विद्यार्थियों को अवगत कराया। साथ ही अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से उपस्थित जनों को नैतिक मूल्यों की स्थापना हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. रणजीत कुमार पांडेय ने की। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों में प्रो. लक्ष्मण सिंह, डॉ. नीलमणि सिंह, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. लालमणि प्रजापति, डॉ. आलोक प्रताप सिंह विसेन, डॉ. अविनाश वर्मा तथा डॉ. अवधेश मिश्रा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. विष्णुकांत त्रिपाठी, नोडल अधिकारी (डिजीशक्ति) ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. राकेश कुमार यादव द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों और विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा, तकनीकी सशक्तिकरण तथा नैतिक मूल्यों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments