सामूहिक विवाह समाज में समानता व सौहार्द का देता है सन्देश: संजय विश्वकर्मा
खेतासराय(जौनपुर): सामाजिक समरसता और मानवीय संवेदना को समर्पित संस्था ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट, जौनपुर द्वारा आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह आगामी रविवार, 07 दिसम्बर 2025 को सम्पन्न होगा। यह भव्य आयोजन मोहम्मद हसन महाविद्यालय मैदान, सुकरईपुर, जौनपुर में किया जाएगा।
कार्यक्रम में विभिन्न समुदायों के निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों के विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह धूमधाम से कराया जाएगा। ट्रस्ट की ओर से यह आयोजन शर्म नहीं, स्वाभिमान है के भाव के साथ किया जा रहा है, जिससे सामाजिक समानता, सौहार्द और सहयोग की भावना को बल मिले।
खेतासराय नगर उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा यह सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए संबल है, बल्कि यह समाज में समानता, एकता और सद्भाव का प्रतीक भी है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और मानवीय रिश्तों को मजबूत करने का कार्य करते हैं। व्यापार मण्डल इस पुनीत कार्य में पूरा सहयोग देगा। ट्रस्ट की ओर से जनसहयोग की अपील की गई है। आयोजकों ने कहा है कि जो भी इस महायज्ञ में सहयोग देना चाहता है, वह विवाह योग्य युवक-युवतियों के माता-पिता या आयोजन समिति के सदस्यों से सम्पर्क कर सकता है।




