Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR NEWS,सार्वजनिक नीलामी 20 नवम्बर को

JAUNPUR NEWS,सार्वजनिक नीलामी 20 नवम्बर को

जौनपुर :पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया है कि पुलिस लाइन जौनपुर के जी पी स्टोर में उपलब्ध निष्प्रियोज्य घोषित राजकीय सम्पत्ति इलेक्टॉनिक्स उपकरण/वर्दी वस्तुओं की सार्वजनिक नीलामी 20 नवम्बर को पुलिस लाइन्स जौनपुर में 10 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है।अतः इच्छुक फॉर्म/ठेकेदार/कबाड़ी समय से उपस्थित होकर नीलामी में भाग लेना सुनिश्चित करें नीलामी में भाग लेने की शर्तेंः- भाग लेने वाले फर्म/ठेकेदार/कबाड़ी को नीलामी से पूर्व जमानत की धनराशि रू-20000 जमा करना अनिवार्य होगा। अधिकतम बोली लगाने वाले फर्म/ठेकेदार/कबाड़ी को उसी दिन अन्तिम बोली गयी बोली का सम्पूर्ण धनराशि जमा करना अनिवार्य होगा। नीलामी में बोली गयी धनराशि पर जीएसटी टैक्स अलग से जमा करना अनिवार्य होगा।नीलाम हुई वस्तुओं को उसी दिन पुलिस लाइन्स जौनपुर से ले जाना अनिवार्य होगा। नीलामी का अन्तिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जौनपुर का होगा। सबसे अधिक बोली बोलने वाले व्यक्ति के पक्ष में नीलामी छोड़ दी जायेगी तथा समान तुरन्त उठाना होगा। नीलामी में बोली गयी बोली की धनराशि बोली समाप्त होने पर तुरन्त अदा करनी होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments