घायल पालतू डाग के पैर की करवायी सर्जरी
शाहगंज।मूल रूप से जिले के निवासी और फिल्म इंडस्ट्री में जॉली एलएलबी और अपहरण दो जैसी लोकप्रिय फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता नीरज मिश्रा शनिवार देर रात अचानक नगर के पालीवाल पेट्स क्लीनिक एण्ड सर्जिकल सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने घायल हो गए पालतू डाग के पैर की सर्जरी करवाई।फिल्मी जगत के जाने माने अभिनेता को अचानक अपने बीच पाकर सभी लोग हैरत में रहे।
गौरतलब हो कि फिल्म इंडस्ट्री में खलनायक की भूमिका निभाने वाले नीरज मिश्रा वर्तमान में मुम्बई से घर आए हुए हैं। जहां शनिवार को उनका पालतू डॉग कार के नीचे आ जाने से घायल हो गया। जिसमें उसका दाहिना पैर दो जगह से टूट गया। मामले में लोगों से बेहतर उपचार हेतु पालीवाल पेट्स की जानकारी होते ही वे देर रात अपने एक सहयोगी धीरू सिंह के साथ लगभग नौ बजे उक्त क्लीनिक पर पहुंचे । जहां फिल्मी जगत के जाने माने अभिनेता को अचानक अपने बीच पाकर लोग हैरत में थे, वहीं क्लीनिक के चिकित्सक डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने सर्जरी के माध्यम से बोन पिनिंग कर डॉग का सफल उपचार किया।बोन पिनिंग के बाद डॉग को राहत में देख उन्होंने चिकित्सक के प्रति आभार जताया।फिल्मी पर्दे पर दिखने वाले अभिनेता को अपने बीच पाकर कृष्णा प्रजापति, राहुल राज मिश्र, पंकज सिंह समेत अन्य लोग हैरत में रहे।




