Friday, December 19, 2025
Homeक्राइमJaunpur Crime जौनपुर जेल में बंद कैदी ने लगाई फाँसी

Jaunpur Crime जौनपुर जेल में बंद कैदी ने लगाई फाँसी

Jaunpur News । जौनपुर जेल में बंद कैदी ने लगाई फाँसी

जौनपुर। जिला जेल में बंद कैदी ने फांसी लगाई । मौत परिजनों का जेल के सामने हंगामा। शुक्रवार दोपहर यूपी के जौनपुर में जिला जेल में बंद कैदी ने अपने गमछे के सहारे गले मे फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महीने पहले दहेज हत्या में बंद हुआ था आरोपी सूफियान। परिजनों ने पुलिस पर मिली भगत का लगाया आरोप सूफियान की शादी 6 महीने पहले जिले के केराकत के क्षेत्र में हुई थी । शादी के बाद से अनबन शुरू हो गई । एक महीने पहले लड़की ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । उसी आरोप में पति सूफियान एक महीने पहले पकड़ा गया । आज उसने जेल के ही जनरेटर कक्ष में फांसी लगा लिया । मौत की खबर सुनकर परिजन जिला जेल पहुंच गए है । सूफियान की बहन जेल के सामने चिल्ला चिल्ला कर पुलिस प्रशासन पर आरोप लगा रही की लड़की का भाई मिलकर हमारे भाई सूफियान को मरवा डाला सूफियान की बहन रहीसुन का कहना है की लड़की का भाई सोनू मोनू घर आकर धमकी भी दे रहे थे जेल में भी मरवा डालूंगा ।

फिलहाल पुलिस कर्मी समझने में लगी थी जेल के सामने परिवार का हंगामा जारी है । फिलहाल गुप चुप तरीके से पुलिस एम्बुलेंस में शव रखकर निकल गई । कुछ दूर जाने पर परिजनों ने एंबुलेंस रोक लिया फिर हंगामा शुरू कर दिए । लेकिन पुलिस वहां से किसी तरह एंबुलेंस निकालने में सफल रही और शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच में जुटी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments