Friday, December 19, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाJaunpur News :पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्ववित्तपोषित शोध-निर्देशकों धरना

Jaunpur News :पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्ववित्तपोषित शोध-निर्देशकों धरना

Jaunpur News : पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर कल सुबह 11 बजे स्ववित्तपोषित शोध-निर्देशकों का शांतिपूर्ण धरना।
कुलसचिव को दी अंतिम चेतावनी ।

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध अशासकीय सहायता-प्राप्त महाविद्यालयों में कार्यरत स्ववित्तपोषित शोध-निर्देशकों ने कल 26 नवंबर (बुधवार) को सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने शांतिपूर्ण धरना देने की अंतिम सूचना दे दी है।स्ववित्तपोषित पोषित शिक्षक संघ (जौनपुर इकाई) के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार मिश्र ने आज कुलसचिव एवं कुलपति को ईमेल किए गए पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालय द्वारा अब तक स्ववित्तपोषित शोध-निर्देशकों की अद्यतन सूची एवं रिक्तियों की घोषणा नहीं की गई है, जिसके विरोध में यह धरना आयोजित किया जा रहा है।संघ ने 21 नवंबर को ही कुलपति को ज्ञापन देकर धरने की पूर्व सूचना दे दी थी। आज तक मांग पूरी न होने के कारण धरना यथावत् होगा।
पत्र में संघ ने स्पष्ट किया है कि: धरना पूरी तरह शांतिपूर्ण, अहिंसक और अनुशासित रहेगा।
चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
धरना स्थल प्रशासनिक भवन के बाहर होगा, जो परीक्षा केंद्रों से दूर है।
छात्र-छात्राओं के हितों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।

डॉ. मिश्र ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि , “यदि विश्वविद्यालय प्रशासन वास्तव में धरना नहीं चाहता तो इसका एकमात्र उपाय हमारी सूची और रिक्तियां तत्काल जारी करना है, न कि सेमेस्टर परीक्षा का बहाना बनाकर अनुमति देने से इनकार करना। धरना आयोजन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।”यह पत्र धरने की “अंतिम पूर्व-सूचना” के रूप में कुलसचिव को प्रेषित किया गया है और इसे अभिलेखों में संग्रहित करने को कहा गया है।

ज्ञात रहे कि पिछले कई महीनों से स्ववित्तपोषित शोध-निर्देशक अपनी सूची और रिक्तियों को जारी करने की मांग लगातार कर रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments