Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR,यातायात माह में सराहनीय कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं,को किया गया सम्मानित 

JAUNPUR,यातायात माह में सराहनीय कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं,को किया गया सम्मानित 

JAUNPUR NEWS जौनपुर:  यातायात माह के अंतर्गत  जागरुकता माह का समापन में  विद्यालयों के बच्चों, व यातायात माह में सराहनीय कार्य करनें वाले अधि0 कर्मचारीगण को पुरस्कार वितरण किया गया। यातायात माह का समापन समारोह पुलिस लाइन सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक शहरी आयुश श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी यातायात सुशील कुमार तिवारी, प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्र, के द्वारा किया गया। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अवसर पर यातायात माह में प्रचार-प्रसार में सराहनीय कार्य व योगदान करने वाले स्कूलों के प्राधानाचार्य व उन स्कूलों के छात्र-छात्राओं, को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया । जिसमें गुलाबी देवी इण्टर कालेज, कन्हइपुर जौनपुर , हरिहर सिंह इण्टरनेशनल स्कूल, उमरपुर जौनपुर , नेहरु बालोध्यान, कन्हईपुर जौनपुर , जनक कुमारी इण्टर कालेज, हुसैनाबाद जौनपुर , मो0 हसन इ0कालेज जौनपुर , माउण्ट लिट्रा जी स्कूल रामदयालगंज, जौनपुर , तिलकधारी सिंह इ0कालेज जौनपुर , बी0आर0पी0 इण्टर कालेज जौनपुर ,रजा डी एम सिया इण्टर कालेज,जौनपुर, जनक कुमारी इण्टर कालेज, हुसैनाबाद जौनपुर, सनराइज इण्टरनेशनल स्कूल राजापुर मड़ियाहू जौनपुर, बयालसी इण्टर कालेज जलालपुर, जौनपुर विद्यालय/शिक्षण संसथान के प्रधानाचार्य व 350 बच्चें शामिल थे।

साथ ही साथ यातायात माह 2025 के दौरान सराहनीय योगदान के लिये यातायात व थाने से अधि0 कर्मचारीगण को तथा प्रिन्ट मिडिया व इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के पत्रकार बंधुओं को भी पुरस्कृत किया गया। साथ ही हेलमेट भी वितरित किया गया यातायात माह  के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुरे माह जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपद जौनपुर के थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पंपलेट, हैंडबिल व स्टिकर वितरित किए गए एवं सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग तथा बैनर लगाए गए, शीत ऋतु में कोहरे में दृश्यता के अभाव होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के निर्मूलन हेतु मालवाहक वाहनों, ट्रैक्टर ट्रालियों में निशुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए तथा राजमार्गों पर सड़क के किनारे वाहन खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहनों को राजमार्ग के किनारो से हटाया गया, न मानने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गई, इसके अतिरिक्त जौनपुर शहर में बाजार तथा सार्वजनिक मार्गों स्कूलों एवं सड़कों के किनारे वाहन खड़ा करके जाम का कारण बनने वाले वाहनों को हटवाया गया, चेतावनी दी गई साथ ही उनके विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गई, तथा यातायात नियमों का अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध निम्नलिखित प्रवर्तन की कार्यवाही किया गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments