JAUNPUR NEWS, Recruitment for stenographer and one peon has been announced.
JAUNPUR NEWS जौनपुर : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार स्थायी लोक अदालत हेतु एक आशुलिपिक एवं एक चपरासी जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट के 65 वर्ष से कम आयु के सेवा निवृत्त कर्मियों को अधिकतम 02 वर्ष के लिये निर्धारित मानदेय पर अनुबंध के आधार पर कार्य लिये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
जनपद न्यायालय परिसर के द्वारा अवगत कराया गया है कि आशुलिपिक के 01 पद है, जिसके लिए जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवा निवृत्त कर्मचारियों को एक निर्धारित मानदेय रू० 9,000 प्रतिमाह पर अनुबन्धित्त कर कार्य लिया जायेगा। चपरासी के लिए 01 पद है, जिसके लिए जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवा निवृत्त कर्मचारियों को एक निर्धारित मानदेय रू० 7,000 प्रतिमाह पर अनुबन्धित कर कार्य लिया जायेगा।
उक्त परिपेक्ष्य में सूचित किया जाता है कि उक्त पदों पर कार्य करने के इच्छुक आवेदक आवश्यक विवरणों की प्रवृष्टि के साथ एवं पूर्व कार्यालय जहाँ से सेवानिवृत्त है. सेवानिवृत्ति प्रमाण सहित अपने आवेदन पत्र 20 दिसम्बर की सायं 05:00 बजे तक कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय परिसर, जौनपुर में जमा कर सकते है अथवा पंजीकृत डाक से प्रेषित कर सकते है। उक्त तिथि एवं समय के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।





