Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरShahganj Mahotsav का डीएम ने लिया जायजा 

Shahganj Mahotsav का डीएम ने लिया जायजा 

DM inspected Shahganj Mahotsav starting from December 4

SHAHGANJ MAHOTSAV जौनपुर : विधायक शाहगंज  रमेश सिंह की अध्यक्षता में तथा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में आगामी शाहगंज महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक के दौरान विधायक जी ने अवगत कराया कि शाहगंज महोत्सव दिनांक 04 एवं 05 दिसम्बर को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें 04 दिसम्बर को सामूहिक विवाह का आयोजन होना है और 05 दिसम्बर को विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं से सम्बन्धित स्टॉल लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव क्षेत्र की कला, संस्कृति तथा स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का महत्वपूर्ण अवसर है।

 उन्होंने संबंधित सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने दायित्वों से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, मंच, सजावट एवं प्रकाश की व्यवस्था, स्वच्छता एवं पेयजल की उपलब्धता, स्वास्थ्य सहायता एवं अग्निशमन प्रबंधन आदि सभी आवश्यक बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि महोत्सव की तैयारियाँ समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित की जाएँ। उन्होंने विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

बैठक के उपरांत  विधायक जी एवं जिलाधिकारी द्वारा आयोजन स्थल का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया, जहाँ उन्होंने व्यवस्था की प्रगति का जायजा लेते हुए आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए।महोत्सव को सफल एवं आकर्षक बनाने हेतु सभी विभागों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करने पर बल दिया गया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शाहगंज सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

  • MOHAMMAD KASIM
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments