उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे मंत्री गिरीश यादव की आवास, दी श्रद्धांजलि
JAUNPUR NEWS जौनपुर ।खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीशचंद यादव के पिता सवधू यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने सोमवार की सुबह उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक उनके पैतृक आवास पहुंचे, उन्होंने दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी । मंत्री गिरीश चंद यादव व उनकी माता से मुलाकात करके सांत्वना दी ।
बता दें कि उप-मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी चप्पे चप्पे पर तैनात रहे । अतिरिक्त पुलिस बल और ट्रैफिक व्यवस्था के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ताकि आवागमन में किसी प्रकार की समस्या ना हो, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से हेलीकॉप्टर से 11:45 बजे समसपुर पनियरिया घर के पास बने हेलीपैड पर पहुंचे। वहां से बाई कार फ्लीट से पहुंचे ।
जहां से वह सीधे स्वर्गीय सवधू यादव के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद गिरीश चन्द्र व उनकी माता से मुलाकात करने सांत्वना दी । इसके बाद वहां मौजूद प्रदेश के खाद एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं बातचीत किया। जिले के हालात के बारे में जानकारी लिए और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। फिर कार में बैठकर हेलीपैड के लिए चले गए । जहां 12:15 बजे हेलीपैड से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गया ।इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।





