Friday, December 19, 2025
Homeन्यूज़शिक्षापूर्वांचल विश्वविद्यालय का कर्मचारी संघ का चुनाव प्रचार चरम पर

पूर्वांचल विश्वविद्यालय का कर्मचारी संघ का चुनाव प्रचार चरम पर

कर्मचारियों के हित में हर लड़ाई लड़ने को तैयार : डॉ. स्वतंत्र कुमार

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का चुनाव सोमवार को होगा और उसी दिन परिणाम घोषित होगा। जिसे लेकर प्रत्याशियों ने अपने-अपने जीत के दावे किए हैं।

बता दें कि पीयू कर्मचारी संघ का चुनाव प्रक्रिया मे सोमवार 15 दिसंबर को मतदान होगा। वही अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एवं कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री डॉ. स्वतंत्र कुमार ने प्रचार प्रसार में दम भरते हुए कहा है कि कर्मचारी समस्याओं के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार हूं और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा । विश्वविद्यालय के कर्मचारी अपने परिवार जैसे भाई बहन बङे है । उनकी समस्याओं का निदान करवाना मेरा लक्ष्य है ,अगर कर्मचारी भाइयों बहनो ने हमें मौका दिया तो उनकी समस्या के निदान के लिए हर संभव लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। हमारी प्राथमिकता है कर्मचारियों के हितों के बारे में सोचना और काम व सेवा करना ही हमारा लक्ष्य है ।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय का कर्मचारी संघ का चुनाव प्रचार चरम पर


संघ के सभी पदों पर 22 लोगों ने नामांकन किया था। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए डॉ स्वतंत्र कुमार, वरिंदर यादव, उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्व उपाध्यक्ष सुशील प्रजापति ,धीरज श्रीवास्तव, हेमंत कुमार दुबे ने नामांकन किया। महामंत्री पद के लिए राधेश्याम सिंह मुन्ना ऋषि रघुवंशी जैसलाल यादव ने नामांकन किया है। इन्हीं पदों पर लड़ाई होगी। इसके अलावा संयुक्त मंत्री कोषाध्यक्ष एवं सदस्य पद पर सभी नामांकन कर्ता निर्विरोध चुन लिए गए । जिसमे
संयुक्त मंत्री पद के लिए कैलाशनाथ यादव, दूधनाथ यादव, कोषाध्यक्ष पद पर उमाशंकर यादव, सदस्य पद पर बृजेश सिंह, दिनेश कुमार यादव, मनु मिश्रा ,विनोद गौतम ,छोटेलाल यादव, विजय यादव ,डा.दिलगीर हसन, अनिल सिंह वित्त, अनिल कुमार सिंह कु.कार्यालय, प्रमोद विश्वकर्मा, अखिलेश शुक्ला निर्विरोध चुने गये।

चुनाव अधिकारी प्रो. सुरजीत यादव ने बताया कि कुलपति के दिशा निर्देश में चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी । सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में चुनाव मतदान होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments