codeine cough syrup case update प्रयागराज JAUNPUR ।इस वक्त की बड़ी खबर कोडीन कफ सिरप मामले में दो आरोपियों की याचिका खारिज,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बहुचर्चित कोडीन सिरप कांड के दो आरोपियों की याचिका खारिज । यह आदेश न्यायमूर्ति अजय भनोट तथा न्यायमूर्ति गरिमा प्रसाद की खंडपीठ ने अखिलेश प्रकाश उर्फ सिंटू व आकाश मौर्य की याचिका पर दिया है। दोनों आरोपियों ने जौनपुर कोतवाली में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी। दोनों को कोडीन कफ सिरप मामले में आरोपी बनाया गया है।





