खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय थाना क्षेत्र के पहलमापुर गाँव में गुरुवार की रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी। चोरों ने घर के कमरों का ताला तोड़ने के बजाय ताला ही गायब कर दिया और लगभग तीस लाख रुपये मूल्य के जेवरात तथा तीस हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। घटना के समय घर में केवल एक वृद्धा मौजूद थीं, जबकि परिवार के अन्य सदस्य डिलीवरी के लिए अकबरपुर गए हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम निवासी दशरथ सिंह का संयुक्त परिवार है। परिवार के सदस्य दो दिन पूर्व डिलीवरी कराने के लिए अकबरपुर गए थे। घर में केवल उनकी माता आलती सिंह (उम्र लगभग 75 वर्ष) को बड़े पिता के परिवार के भरोसे छोड़ दिया गया था। गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाया और ऊपर के कमरों में रखे जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
शुक्रवार की सुबह जब पड़ोसियों ने घर के ऊपरी कमरों के दरवाजे खुले और ताले गायब देखे तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद पाटीदारों द्वारा गृहस्वामी को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही खेतासराय पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट, साक्ष्य और अन्य तकनीकी जानकारी एकत्र की।
पीड़ित परिवार के अनुसार, चोरों ने घर के तीनों कमरों के ताले मौके से गायब कर दिए, जिससे चोरी की घटना को बेहद शातिराना तरीके से अंजाम दिया गया प्रतीत होता है। कमरों में रखा सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला। अलमारी और बक्सों में रखे सोने-चांदी के आभूषणों की अनुमानित कीमत करीब तीस लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि तीस हजार रुपये नकद भी चोरी हो गए हैं।
इस संबंध में गृहस्वामी दशरथ सिंह ने बताया कि वे रात्रि तक घर पहुंचेंगे, उसके बाद नुकसान का सही आकलन कर थाने में लिखित तहरीर देंगे। वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।





