Monday, January 12, 2026
Homeन्यूज़AgricultureJAUNPUR NEWS :कृषको द्वारा की गयी सोलरपम्प की बुकिंग हुई कन्फर्म

JAUNPUR NEWS :कृषको द्वारा की गयी सोलरपम्प की बुकिंग हुई कन्फर्म

जौनपुर : कृषको द्वारा की गयी सोलरपम्प की बुकिंग हुई कन्फर्म, कृषक अंश जमा करने की अंतिम तिथि 31  कर दी गई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान (पी०एम० कुसुम) सोलरपम्प योजना 2025-26 में अनुदान पर सोलरपम्प के स्थापित किये जाने हेतु दिनांक 26.11.2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 15.12.2025 तक जिन कृषको के द्वारा बुकिंग की गयी थी। इस मध्यावधि में जिन कृषको ने सोलरपम्प हेतु बुकिंग किये थे, उनकी बुकिंग कन्फर्म हो चुकी है। सम्बन्धित किसान भाई पोर्टल से अपना चालान जनरेट करवाकर इण्डियन बैंक के किसी भी शाखा में दिनांक 31.12. से पूर्व तक अपना अवशेष कृषक अंश जमा कर सोरपम्प प्राप्त करें। विभागीय चालान जनरेट करने हेतु वेबसाईट-

 https://agriculture.up.gov.in/pmkusum/solar/2025-26/pmkusumprintchallan.aspx जाकर अपना पंजीकरण संख्या डालते हुये चालान जनरेट किया जायेगा। अवशेष कृषक अंश की निर्धारित धनराशि कृषक को इसी चालान के माध्यम से इण्डियान बैंक की किसी भी शाखा में निर्धारित तिथि के अन्दर जमा करनी होगी। अन्यथा कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा और टोकन की धनराशि जब्त हो जायेगी।अतः कृषक भाईयों से अनुरोध है कि जल्द से जल्द अवशेष कृषक अंश जमा करते हुये आवश्यक अभिलेख चालान की एक विभागीय प्रति सहित कृषि विभाग में जमा कर दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments