Monday, January 12, 2026
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरहवन-पूजन के साथ समापन हुआ भागवत कथा

हवन-पूजन के साथ समापन हुआ भागवत कथा

सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का श्रद्धालुओं ने किया रसपान

खेतासराय (जौनपुर) कस्बा के उत्तरी छोर पर स्थित श्री राम जानकी मन्दिर ठाकुरद्वारा भारती विद्यापीठ परिसर में विश्व शांति एवं जनकल्याण की भावना से आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का समापन मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन–पूजन के साथ विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन का आयोजन भारती विद्यापीठ के संरक्षक अनिल कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया।

समापन के अवसर पर हवन एवं पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चार के माध्यम से विश्व शांति, सामाजिक सद्भाव और मानव कल्याण की कामना की गई। हवन-पूजन के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें कस्बा खेतासराय सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा के दौरान कथावाचक द्वारा श्रीमद्भागवत के विभिन्न प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया गया, जिसमें भक्ति, कर्म और ज्ञान के मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया। कथा श्रवण के दौरान श्रद्धालु भक्ति में लीन नजर आए और वातावरण भक्तिमय बना रहा।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, प्राचार्य विनय सिंह, प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा, विभा पाण्डेय, सफिया खान, गरिमा पाण्डेय, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता, एनसीसी कैप्टन राजेश यादव, एनसीसी अधिकारी विनोद मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष उपेन्द्रनाथ मिश्रा, मनीष गुप्ता (धर्मरक्षक), एडवोकेट कुसुम सिंह, वंश श्रीवास्तव समेत आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में आयोजक एवं संरक्षक अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जैसे आध्यात्मिक आयोजन समाज में नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं और मानव को सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं, क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments