Jaunpur News: ठंड के चलते कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय कल बंद रहेंगे
jaunpur News जौनपुर ।अत्यधिक ठंढ और शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय की अनुमति के क्रम में दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को इण्टरमीडिएट तक के सभी विद्यालय ,मान्यता प्राप्त ,सहायता प्राप्त, सीबीएसई / आईसीएसई /उ0प्र0 बोर्ड के विद्यालय बंद रहेंगे ! यहाँ ध्यातव्य है कि सभी विद्यालयों के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ अन्य सरकारी दायित्व का निर्वहन सुचारू रूप से सम्पन्न करेंग।
वही 26 दिसम्बर को कक्षा 1 से 8 तक सभी परिषदीय विद्यालय ,मान्यता प्राप्त ,सहायता प्राप्त, सीबीएसई / आईसीएसई /उ0प्र0 बोर्ड के विद्यालय केवल बच्चों हेतु बंद रहेंगे !
यहाँ ध्यातव्य है कि सभी विद्यालयों के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ विद्यालय पर समय से उपस्थित होकर विभागीय कार्य/SIR का कार्य एवँ अन्य सरकारी दायित्व का निर्वहन सुचारू रूप से सम्पन्न करेंगे ! सभी खण्डशिक्षाधिकारी इसका कड़ाई से अनुपालन करायें ! जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ।




