Tuesday, January 20, 2026
Homeन्यूज़शिक्षापूर्वांचल विश्वविद्यालय में CATC–331 एनसीसी कैंप का शुभारंभ

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में CATC–331 एनसीसी कैंप का शुभारंभ

खेतासराय(जौनपुर): वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में 98 यूपी बटालियन एनसीसी, जौनपुर द्वारा आयोजित CATC–331 एनसीसी कैंप का शुभारंभ किया गया। कैंप का उद्घाटन कैंप कमांडेंट कर्नल आलोक सिंह धर्मराज ने ओपनिंग एड्रेस के माध्यम से किया।

अपने संबोधन में कैंप कमांडेंट ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर 15 जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कैडेट्स को कैंप के दौरान प्रदान किए जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षणों की जानकारी दी, जिनमें फायरिंग, क्वार्टर गार्ड, ऑब्सटेकल, ड्रिल प्रतियोगिता सहित अन्य सैन्य प्रशिक्षण शामिल हैं। उन्होंने सभी कैडेट्स को पूरे मनोयोग और अनुशासन के साथ प्रशिक्षण ग्रहण करने की हिदायत दी।

कैंप के कार्यक्रम के तहत 16 जनवरी 2026 को वाराणसी से आए ARO द्वारा अग्निवीर योजना एवं भारतीय सेना में भर्ती से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी, जिसमें वे अपने अनुभवों के माध्यम से कैडेट्स का मार्गदर्शन करेंगे। कैंप के सुचारु संचालन में सूबेदार मेजर कृष्णपाल सिंह, जेसीओ, एनसीओ, जीसीआई रुचि यादव, कैंप एड़जुटेंट मेजर आर.पी. सिंह, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट जितेश सिंह, लेफ्टिनेंट विनय सरोज, फर्स्ट ऑफिसर विनोद कुमार मिश्रा, सेकंड ऑफिसर इंद्रेश यादव सहित सभी पीआई स्टाफ उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments