Monday, January 26, 2026
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरगृहमंत्री अमित शाह के हाथ जौनपुर के DM हुए सम्मानित 

गृहमंत्री अमित शाह के हाथ जौनपुर के DM हुए सम्मानित 

जौनपुर: मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान में सूबे में सबसे आगे रहने पर जनपद जौनपुर के डीएम डॉ0 दिनेश चंद्र को गृहमंत्री अमित शाह और मा0 मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित “उत्तर प्रदेश दिवस“ के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले 5 जिलों के जिलाधिकारियों को केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने सम्मानित किया।


जौनपुर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के अलावा रविन्द्र कुमार जिलाधिकारी आजमगढ़ अनुनय झा जिलाधिकारी हरदोई,अनुपम शुक्ला जिलाधिकारी अंबेडकर नगर और मृदुल चौधरी जिलाधिकारी झांसी को भी गृह मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, जिलाधिकारी जौनपुर डॉ0 दिनेश चंद्र के अथक प्रयासों से जौनपुर जनपद कई महीनों से शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है। इस योजना में आजमगढ़ दूसरे और हरदोई तीसरे स्थान पर है। यूपी दिवस के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  जिलाधिकारी जौनपुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सतत प्रयास है कि यूपी एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी को प्राप्त करे।


जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने बताया कि स्वरोजगार प्रदान करने के युवाओं को बैंक से जोड़ने के लिए के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जौनपुर को 2500 युवाओं को वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वरोजगार के लिए लोन दिलवाने का लक्ष्य दिया गया था। लक्ष्य के सापेक्ष 8240 आवेदनपत्र प्राप्त हुए। इनमें से 7033 आवेदनपत्र बैंक को भेजे गए। परीक्षण के बाद 3315 आवेदकों को ऋण स्वीकृत किया गया। इस तरह से लक्ष्य के सापेक्ष ऋण स्वीकृत का 132 प्रतिशत रहा। इस तरह से जौनपुर जनपद पूरे राज्य में लक्ष्य से अधिक युवाओं को योजना का लाभ पहुंचाकर पहले स्थान पर रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments