ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ के 77 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर बाबा साहब अम्बेडकर पार्क में झंडा ध्वजारोहण
JAUNPUR NEWS जौनपुर: ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ जौनपुर बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर पार्क में बड़े ही धूम-धाम से ध्वजारोहण के साथ किया गया गया राष्ट्रगान भारत माता की जय वंदे मातरम् का जयकारों के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का यह राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
संगठन के जिला अध्यक्ष इंद्रेश यादव ने कहा कि भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को पूर्ण रूप से लागू करने के साथ ही भारत का लोकतांत्रिक गणराज्य बना इस ऐतिहासिक दिन को भारत में हर साल गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। वैसे ही एक स्वतंत्र राष्ट्र की गरिमा उसके द्वारा स्वीकृत संविधान से प्रकट होती है। जब हमारा अपना संविधान प्रभाव में आया।इसी ऐतिहासिक दिन को याद रखने के लिए संविधान लागू करने की तारीख 26 जनवरी तय की गई।
ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ कार्यक्रम जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, संगठन मंत्री संतोष यादव, विधिक सलाहकार मोइन अहमद, जिला मंत्री मनोज कुमार, ग्राम प्रधान राजकुमार सोनकर, डॉ अभिजीत डा- ललितेश डा- संजीव मेडिकल कॉलेज, सामाजिक कार्यकर्ता साहब लाल गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष सोहन यादव, जिला सचिव मेंहदी लाल आदि सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे।





