छताईकला गांव में श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन निकली भव्य कलश यात्रा

[ शाहगंज ] श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन छताई कला गांव स्थित हनुमान गढी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें गांव की 151 महिलाओं ने अपने सिर पर मंदिर से कलश उठाकर पूरे गाँव का भ्रमण करते हुए श्री शीतला प्रसाद सिंह विषेन के आवास पर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा पंडाल में पहुंचकर यात्रा का समापन किया। कलश यात्रा के दौरान गांव की महिलाएं व युवतियां सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाते चलती रही साथ में बैंड-बाजे हांथी घोड़े भी साथ चलते नजर आए। मथुरा से आए कथा वाचक हिमेश शास्त्री व आयोजक सत्येंद्र सिंह अपनी पत्नी बबिता सिंह के साथ सिर पर भगवत पुराण रखे हुए चलते रहे। डीजे की धुन पर चल रहे भक्ति गीतों पर युवा नृत्य थिरकते रहे।

आयोजक शितला प्रसाद सिंह ने कलश यात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत किया।इस मौके पर नीतेन्द्र सिंह , संदीप सिंह, अजय सिंह, दीपक सिंह,चतुर्भुज सिंह,राजेश पासवान ,आनंद राजभर ,सतई यादव ,धीरेंद्र कुमार सिंह,अजय सिंह ,वीरेंद्र मौर्य ,पारस नाथ मौर्य, श्रीनाथ मौर्य, अमन सिंह ,प्रेम प्रकाश सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।