jauNpur News: राममय हुआ जमैथा अखडो घाट 

0

अलौकिक छटा दिखी   बाबा परमहंस  आश्रम जमैथा मे 

 500वर्षो की प्रतिक्षा के बाद अयोध्या मे  प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के सु अवसर  पर गांव गांव मे रामोत्सव मनाया गया । 

  • SUDHAKAR SHUKLA

जमैथा( जफराबाद ) गांव के लोगो ने भी रामोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया पूजा पाठ, राम-ज्योति एवं विशाल भण्डारा किया गया ।गोमती तट पर स्थित मां अखड़ो देवी बाबा परमहंस आश्रम पर ग्रामवासियों के द्वारा सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया  शाम को पूरे मन्दिर परिसर को सजाया गया । झालर और दीयों की सजावट मन को मोह ले रही थी । रंग विरगी  लाईट से मानो पूरा गोमती तट नहा उठा था । सभी भक्तो ने भव्य आरती किया । इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई  डीजे पर भक्ति गीत ने  पूरे  माहौल को आनन्दित कर दिया  । जय श्री राम के नारों से पूरा परिसर गुंजायमान रहा । 

jauNpur News: राममय हुआ जमैथा अखडो घाट 

बाबा परमहंस मन्दिर के मुख्य पुजारी  महंथ राजन दास ने बताया कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है । 500 वर्षों के संघर्ष और  अनेकों  लोगों के त्याग व बलिदान के बाद आज आज भगवान अपने मंदिर में विराजमान हुए है । प्रधानमंत्री मोदी जी मुख्यमंत्री योगी जी के हाथ से आज प्रभु श्रीराम विराजमान हुए है । आज के दिन का जितना वर्णन किया जाय उतना कम ही है । वही जमैथा गांव के ग्राम प्रधान अमरसेन यादव ने कहा कि भगवान राम हम सभी के अराध्य है । आज का दिन भगवान को याद करने का है । क्योंकी राममंदिर देश ही नहीं  पूरे विश्व के लिए सांस्कृतिक चेतना का संचार है । प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज गांव वालो के उपस्थिति में सुन्दर काण्ड पाठ रामज्योति व विशाल भंडारा किया गया इस अवसर समस्त गांव वासी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here