अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
खेतासराय (जौनपुर):- गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसमें विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को उनके मतदान के बारे में बताया और जागरूक किया जाता है। इस अवसर पर क्षेत्र के अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज मजडीहा शाहगंज में गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में तहसीलदार शाहगंज आशीष सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता से सम्बंधित छात्राओं द्वारा लघु नाट्य, गीत, देशभक्ति गीत आदि का प्रस्तुत किया। वही छात्राओं द्वारा प्रस्तुत संस्कृतिक कार्यक्रम को अतिथियों ने सराहा। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतिथि शाहगंज तहसीलदार आशीष सिंह ने कहा कि मतदान का प्रयोग बुद्धिमानी से करनी चाहिए। किसी के दबाव में आकर मतदान नहीं करना चाहिए। मतदाता पूरी तरह से निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए और इसके लिए लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सेक्रेट्री मिर्ज़ा अजफर बेग ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान एक ऐसी ताकत है जो सत्ता को पलट सकती है। इसीलिए मतदान को सोच-विचार कर ही करना चाहिए। अंत में उपस्थित लोगों को अथिति ने शपथ दिलाया। इस मौके पर नायब तहसीलदार संदीप कुमार गुप्ता, संजय कुमार राय, लेखपाल विकास, डॉ. सलीम खान, प्राचार्य मो. आमिर सिद्दीकी, प्रधानाचार्य नौशाद खान, प्रधानाचार्य प्रभात पाठक, डॉ. प्रशांत, आशीष कुमार अस्थाना, लालचन्द, अनुराग यादव समेत आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अतहर खान प्राचार्य एन.पी. उपाध्याय ने आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया।