Jaunpur: Dozens of area panchayat members including more than 25 heads of Badlapur assembly constituency joined BJP.
जौनपुर। बदलापुर विधान सभा के जनसंपर्क कार्यालय पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की रीतियों- नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केन्द्र और राज्य सरकार की गरीब कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के 25 से ज्यादा विभिन्न ग्राम सभाओं के प्रधान गण, एक दर्जन से अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्य गण, 7 सभासद समेत विभिन्न पार्टियों (सपा, बसपा, कांग्रेस) के लगभग 400 से ज्यादा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ ने अपनी अपनी पार्टियों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया।
सदस्यता ग्रहण करने वाले समस्त जनों को भाजपा की फटका और टोपी पहनाकर मुंह मिठाकर भाजपा परिवार में स्वागत और अभिनंदन किया। सदस्यता ग्रहण करने वाले में प्रमुख रूप से प्रधान गण वीरेन्द्र पाल, विनोद पाल, श्री सुनील पाल, समर बहादुर पाल, पंकज पाल, शुभम पाल, विजयी यादव, राजकुमार यादव, दिनेश यादव चिल्लू, श्री सुल्तान मिर्जा, चौधरी रजक, जय जय राम कन्नौजिया, बबलू चौहान, दयानंद सरोज, गोरखनाथ सरोज, लालचन्द्र गुप्ता, श्री अनिल कुमार मौर्य, रमाशंकर गौतम, अमित कुमार गौतम, सभासद गण श्री मोहित सिंह, अमरजीत राजा, दिलीप शर्मा, प्रेम चंद्र बिंद, श्री राजू, इंद्रजीत सरोज, जितेन्द्र प्रताप सिंह , शैलेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल रहे।
इस मौके पर जिला महामंत्री सुनील तिवारी, मंडल अध्यक्ष गण शनि शुक्ला, सिकंदर मौर्य, बलबीर गौड़, लवकुश सिंह आदि उपस्थित रहे।