जौनपुर (खुटहन) १६ फरवरी शुक्रवार को विशुनपुर गाँव में सजन सनातन पार्टी का आयोजन किया गया राजस्थान से आये आचार्य तिलोकी तिवारी जी ने सनातन संस्कृति परम्परा पर प्रकाश डालते हुए मौजूद देश के हालातों पर भी जमकर बोले उन्होंने ने कहा वर्षों से हमारी संस्कृति परम्परा पर कुठाराघात होता चला आ रहा है हमारी खान पान रहन सहन वेशभूषा में शिक्षा में भी भारी बदलाव देखने को मिल रहा है जिसका दुष्प्रभाव भी देखने को मिल रहा है युवा आत्महत्या कर रहे हैं घर में बुजुर्गों का सम्मान खो गया है सेवा परोपकार भार लगने लगा है शिक्षा क्षेत्र में आज हमारे बच्चे क्या सीख रहे उनको क्या पढाया जा रहा यह सब ध्यान देने योग्य बातें हैं l
आज हमारे जीवन में पश्चिमीकरण का प्रभाव बहुत प्रभाव है यदि हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा सनातन धर्म के रक्षार्थ वेदों की सुरक्षा होनी आवस्यक है जिस समय विदेशी आक्रांताओं ने हमारी पहचान मिटाने के लिए मंदिरों को तोड़ने लगे हमारे धर्म ग्रंथों को जलाकर नष्ट करने लगे तब लोगों ने धर्म ग्रंथों को अपने जिह्वा पर कंठस्थ कर सुरक्षित कर लिये पीढ़ी दर पीढ़ी इसी तरीके से हम आक्रांताओं से बचाते चले आये मौके पर विशिष्ट अतिथि शीतला प्रसाद दयाशंकर मिश्रा रंगनाथ तिवारी अरुणेश मिश्रा पवन कुमार मिश्रा संदीप कुमार गोविन्द आदि मौजूद रहे l