JAUNPUR NEWS:डीएम ने सीमा गुप्ता को  दुर्घटना बीमा का दिया चेक 

0
105
JAUNPUR NEWS:डीएम ने सीमा गुप्ता को  दुर्घटना बीमा का दिया चेक 
JAUNPUR NEWS:डीएम ने सीमा गुप्ता को  दुर्घटना बीमा का दिया चेक 

JAUNPUR NEWS जौनपुर : आयुक्त वाणिज्य कर उत्तर प्रदेश के द्वारा मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तगर्त  दस लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। असिस्टेण्ट कमिश्नर(ए) वाणिज्य कर संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि डीएम रविंद्र कुमार माँदड़ द्वारा सीमा गुप्ता पत्नी स्व०  राकेश कुमार गुप्ता फर्म श्यामदेव ट्रेडिग कम्पनी को राशि रूपये दस लाख का चेक प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर उपायुक्त राज्य कर सुरेन्द्र कुमार कैथल, उपायुक्त राज्य कर अशोक कुमार सिह, सहायक आयुक्त (ए) राज्यकर संतोष कुमार तिवारी, एवं केतन गाँधी एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी एव अन्य व्यापारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here