शाहगंज जौनपुर क्षेत्र के बड़ा गांव बाजार के अब्दुल गौस मैदान स्थित बृहस्पतिवार की प्रातः स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन कुबा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जौनपुर रोड (V Mart के सामने) शाहगंज एवं सर सैयद हॉस्पिटल इराकियाना शाहगंज के सौजन्य से हुआ जिसमें लगभग आधा दर्जन चिकित्सकों ने अपनी सेवा दी। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 250 लोगों ने सेवा का लाभ उठाया।
यह भी पढ़े : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,दिनेश लाल यादव कल जौनपुर में,शिलान्यास करेंगे
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन मैं मुख्य रूप से डॉक्टर नशरा फातिमा एमबीबीएस डीजीओ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ , डॉक्टर अजफर जमाल एमबीबीएस एमएस डीएनबी सर्जन, डॉक्टर मोहम्मद आरिफ एमबीबीएस जनरल फिजिशियन ,डॉक्टर मोनिस अंसारी एमबीबीएस भूतपूर्व रेजिडेंट रामा मेडिकल कॉलेज बाल रोग विभाग , डॉक्टर फारूक अरशद एमबीबीएस डीएमआरई रेडियोलॉजिस्ट उपस्थित रहे। शिविर के दौरान मोहम्मद वारिस हाशमी, समीम हैदर, हसन मेहंदी, आले हसन खान, अल मेहंदी मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष इफ्तिखार हुसैन, सचिव हुसैन हैदर, व शाहिद हुसैन, उपस्थित रहे