JAUNPUR NEWS जौनपुर । गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर में प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू के संरक्षकत्व में प्राचार्य प्रो.डॉ रणजीत कुमार पांडेय की अध्यक्षता में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ । मुख्य अतिथि रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अविनाश वर्मा ने स्वयंसेवकों-स्वयंसेविकाओं को हरी झंडी दिखाकर शिविर स्थल के लिए रवाना किया।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ। डॉ.अविनाश वर्मा ने स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की संकल्पनाओं और उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र और समाज की निस्वार्थ सेवा ही राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य है ।उन्होंने बताया कि परोपकार की भावना से युक्त होकर समाज,दीन दुखियों पीड़ितों और जरूरतमंदों की सेवा ही एन एस एस का मूल मंत्र है। स्वयंसेवकों ने श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र सिंह और संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंद्र बहादुर सिंह ने किया । स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं ने बौद्धिक एवं सांस्कृतिक सत्र में विभिन्न मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। पर्यावरण संरक्षण और हिंदी भाषा पर बच्चों ने अपने विचार प्रस्तुत किये।