SHAHGANJ NEWS शाहगंजजौनपुर। नगर के नई आबादी मोहल्ले में अवैध रूप से संचालित अस्पताल को बंद कराने पहुंची जिले की टीम को हिन्दू महासंघ का कार्यालय देखकर लौटना पड़ा। हालांकि कथित कार्यालय के भीतर अस्पताल में काम आने वाले सामान मौजूद मिले। सोमवार दोपहर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अजय सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डा. रफीक फारुकी, कोतवाली पुलिस के उप निरीक्षक मंसाराम गुप्ता की टीम अस्पताल पर पहुंची, लेकिन खाली हाथ बैरंग लौट गई। बताते हैं कि उक्त भवन में आदर्श हास्पिटल के नाम से अस्पताल चल रहा था।
जिसका संचालन डा. रमेश कुमार यादव द्वारा किया जाता रहा। लंबे समय से चल रहे अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग से कोई पंजीकरण नहीं था। शिकायत पर इसकी कई बार जांच हुई तो विभाग द्वारा नोटिस भी दी गई। सोमवार को अस्पताल सीज करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पहुंची टीम के हाथ कुछ नहीं लगा। अस्पताल का बोर्ड बैनर आदि हटाकर विश्व हिन्दू महासंघ भारत का मंडल कार्यालय बना दिया गया। और डा. रमेश कुमार यादव उक्त कार्यालय के प्रभारी बन बैठे। टीम ने उक्त कार्यालय में रंगरोगन कर रहे मजदूरों से पूछताछ करके छापेमारी की कार्रवाई पूरी की। फिलहाल मौके पर पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी मीडिया से कुछ भी बताने में कतराते रहे।