जौनपुर: जौनपुर लोकसभा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह आज बनारस आ जाएंगे और काशी विश्वनाथ मे मत्था टेककर भगवान भोलेनाथ का अशीर्वाद लेंगे फिर सुबह संकट मोचन मंदिर मे जाकर बजरंग बली से आश्रीवाद लेकर सड़क मार्ग से जौनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे जौनपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में लोग उनका स्वागत करेंगे उसके पश्चात जलालपुर, सिरकोनी, जगदीशपुर क्रॉसिंग पर भारी मात्राओं में कार्यकर्ताओ द्वारा अपने प्रत्याशी का स्वागत करेंगे।
उसके बाद वह चौकिया माता के दरबार मे मत्था टेकेकर मा शीतला का अशीर्वाद लेकर अपने चुनावी अभियान का श्रीगणेश करेंगे। उसके पश्चात भंडारी स्टेशन से सड़क मार्ग से होते हुए कोतवाली चहारसु चौराहा, जैसीज चौराहा से होते हुए भूपटपट्टी स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर अपने कार्यकर्ताओं की बैठक मे सम्मिलित होकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करेंगे।