आदर्श भारती महाविद्यालय के 56 छात्रों को वितरित किया गया स्मार्ट फ़ोन

आदर्श भारती महाविद्यालय के 56 छात्रों को वितरित किया गया स्मार्ट फ़ोन
आदर्श भारती महाविद्यालय के 56 छात्रों को वितरित किया गया स्मार्ट फ़ोन

तकनीकी शिक्षा से आधुनिक शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा:- वसीम अहमद

खेतासराय (जौनपुर) नगर के आदर्श भारती महाविद्यालय में बुधवार की दोपहर अध्यनरत छात्रों को स्मार्ट फ़ोन वितरित किया गया। इस वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत खेतासराय के चेयरमैन वसीम अहमद ने छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया। इस दौरान कुल 56 छात्रों को स्मार्ट फ़ोन वितरित दिया गया। महाविद्यालय के बीएड के 45 छात्र और शास्त्री के 11 छात्र समेत कुल 56 छात्रों को मुख्य अतिथि के हाथों से स्मार्ट फ़ोन वितरित किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि चेयरमैन वसीम अहमद ने स्मार्ट फ़ोन वितरण के दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद योजना के तहत छात्रों को मिल रहे स्मार्ट फ़ोन उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही उपयोगी साबित होंगे बशर्ते छात्र उसका सदुपयोग करें। टेक्नोलॉजी के इस दौर में बिना आधुनिक शिक्षा के बिना कोई भी काम आसानी से नहीं हो सकता है।

उम्मीद करते है की छात्र सरकार द्वारा दिए गए स्मार्ट फोन का सही उपयोग करके आधुनिक शिक्षा के लिए स्मार्ट फ़ोन का सदुपयोग कर अपना भविष्य बेहतर बनाने के लिए करेंगे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. विनय सिंह ने आंगतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा छात्रों के लिए विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। वर्तमान सरकार छात्रों के भविष्य को देखते हुए विद्यार्थियों का भविष्य बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। छात्रों को तकनीकी शिक्षा हासिल करने मे मदद मिलेगी आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा छात्र अपने टेक्निकल संसाधन से जीवन को सफल बनायें। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश पाठक, अजय तिवारी, चन्द्रवीर सिंह, अखिलेश चन्द्र मिश्र, डॉ. श्याम पाण्डेय, डॉ. विजय कुमार पाण्डेय, विकास पाण्डेय, डॉ. गिरीश चन्द्र मिश्र उपस्थित रहे।