मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर बढ़ाया गया हौसला
खेतासराय (जौनपुर) मनेछा गाँव स्थित सेंट डेविड स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो लोगों का मनमोह लिया वहीं विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि मंजू अजय सिंह को सर्वप्रथम माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा बच्चों के शारीरिक,मानसिक विकास के लिए बेहतर शिक्षा व प्रतिभा मे निखार लाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होने चाहिए और ऐसा सभी विद्यालययों को इस प्रकार से करना चाहिए।कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि सोहराब सिद्दीकी ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया कहा आज शिक्षा ही वह ताकत है जो किसी को भी ऊंचे से ऊंचे मुकाम पर पहुंचा सकती है।इस अवसर पर नदीम, अफजल, एखलाक खान, आतिफ शेख, नायला, माला, रेहना मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम के आयोजक निदेशक रईस अहमद खान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।