Abhishek Mishra becomes District President of Kisan Congress in jaunpur
जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के धौरईल खलीलपुर के निवासी युवा किसान नेता अभिषेक मिश्रा को जौनपुर जिले का किसान कांग्रेस का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है। यह मनोनयन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के संस्तुति पर किया गया है ।यूपी कांग्रेस कमेटी के भारतीय राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय के निर्देशन मे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्वी जोन के चेयरमैन सुयश मणि त्रिपाठी ने नियुक्ति पत्र जारी किया है। यह नियुक्ति अभिषेक मिश्रा द्वारा किसान समस्याओं को लेकर लगातार मुखर रहने के कारण किया गया है ।
यह भी पढ़े : Accident Jaunpur: कार और ट्रक की भिड़ंत ,7 की मौत 2 घायल, सभी सीतामढ़ी बिहार थे
उन्होंने कहा कि पार्टी के द्वारा जो भी लक्ष्य निर्धारित होंगे उसे निष्ठा और सक्रियता से निर्वहन करेंगे ।इनके मनोनयन पर राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर प्रमोद मिश्रा जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज,शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम किसान कांग्रेस के महामंत्री राकेश सिंह डब्बू और महेंद्र बेनबंसी,अरविन्द यादव समेत अन्य लोगों ने मिलकर बधाई दी है।