Shahganj’s history-sheeter arrested in police encounter, injured by bullet
जौनपुर :सरपतहां शाहगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने पशु तस्कर शाहगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से पशु तस्कर घायल कब्जे से एक देशी तमन्चा.315 बोर,एक खोखा कारतूस,01 जिन्दा कारतूस व एक विना नम्बर की मोटर साइकिल बरामद हुई है l
पुलिस के अनुशार थाना सरपतहाँ व थाना शाहगंज की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में पशु तस्कर थाना शाहगंज का हिस्ट्रीशीटर (हिस्ट्रीशीट नं0-92ए) दानिश पुत्र मुस्लिम निवासी सबरहद थाना उम्र करीब 27 वर्ष को आज देर शाम करीब 19.25 बजे भुसौडी नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया । मुठभेड़ के दौरान दानिश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया, इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल भेजवाया जहा उसका इलाज चल रहा है । अभियुक्त के कब्जे से 01 देशी तमन्चा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुध्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 51/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण दानिश पुत्र मुस्लीम निवासी सबरहद थाना शाहगंज जिला जौनपुर उम्र करीब 27 वर्ष
बरामदगी का विवरण 01 देशी तमन्चा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर,01 जिन्दा कारतूस 315 बोर. घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल अभियुक्त का आपराधिक इतिहास 1. मु0अ0सं0 – 55/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना बरहज जनपद देवरिया। 2. मु0अ0सं0 – 51/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरपतहाँ l
यह भी पढ़े : JAUNPUR BJP नेता प्रमोद यादव हत्या कांड के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार