पूर्व राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा का जौनपुर आगमन 01अप्रैल को
जौनपुर।भाजपा के राष्ट्रीय नेता व पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आर के सिन्हा जी राज्यसभा सांसद व चेयरमैन एस आई एस सुरक्षा ग्रुप,संस्थापक संगत पंगत ग्रुप का जौनपुर आगमन एक अप्रैल को हो रहा है। आर के सिन्हा जी दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट पर दोपहर 3 बजे पहुचेंगे जहां से बाई रोड जौनपुर मे शाम 4 बजे ख्वाजगी टोला सदर चुंगी जौनपुर के पास आएंगे जहां पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया उत्तर प्रदेश के माता जी स्व सुशीला देवी माता जी के तेरहवीं में भाग लेंगे। तदुपरांत रात्रि बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे जहाँ से दिल्ली प्रस्थान करेंगे। उक्त आशय की जानकारी संगत पंगत के वरिष्ठ नेता विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार ने दिया।
यह भी पढ़े : जौनपुर लोक सभा प्रत्याशी अशोक सिंह,पुलिस हिरासत में
# परीक्षाफल पाकर खिल उठे बच्चे,अब वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे