Thursday, December 12, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाबीएसए के मार्गदर्शन में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम

बीएसए के मार्गदर्शन में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम

शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम ही सुईथाकला की विशेष पहचान:डॉ गोरखनाथ पटेल

बीएसए के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम छू रहा सुईथाकला :राजेश कुमार वैश्य

ब्लॉक अध्यक्ष डॉ रणंजय सिंह ने बीएसए से 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सीधे कक्षा 1 में प्रवेश के लिए उठाई मांग

सुईथाकला । जौनपुर।प्राथमिक विद्यालय अतरडीहा का चौथा वार्षिकोत्सव समारोह शुक्रवार को अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसए डॉ.गोरखनाथ पटेल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना करके किया। मुख्य अतिथि का माल्यार्पण स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट करके स्वागत किया गया ।नन्हे मुन्ने नव निहालों ने विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।तूहू चला हमहू चली सबके समझाइ लिहल जाइ,स्कूलवा में नमवा लिखाइ लिहल जाइ गीत के माध्यम से सरकार द्वारा स्कूल चलो अभियान एवं नामांकन के लिए आम जनमानस को प्रेरित करने के लिए जागरूकता का सकारात्मक संदेश दिया।अपने संबोधन में बीएसए ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुईथाकला की पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान रही है।विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम इस क्षेत्र की विशेष पहचान है। उन्होंने बच्चों द्वारा बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की सराहना की। अपने वक्तव्य में उन्होंने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए टीम भावना के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। आगे कहा कि वार्षिकोत्सव में कार्यक्रमों की प्रस्तुति से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है ।

चाहे जिस क्षेत्र में होनहार बच्चे अग्रसर होंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को हतोत्साहित न करने और उन्हें उनकी रोज के अनुरूप प्रोत्साहित की अपील की।राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में उन्होंने प्रशिक्षित शिक्षकों की जरूरत को आवश्यक बताया ।आज के होनहार बच्चे राष्ट्र की मानव संपदा हैं । उनके अंदर जिज्ञासा उत्पन्न करनी चाहिए इससे वह बेहतर लाभांश राष्ट्र को देंगे। उन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षा, चरित्र निर्माण, नैतिकता के विकास ,उन्नत और निपुण बनाने पर जोर दिया।उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए बेहतर माहौल प्रदान करने की बात कही। बीएसए डॉ.पटेल ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली कंपोजिट विद्यालय डीह असरफाबाद की छात्रा अंशवी भारती और उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्शिया की छात्रा अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दीं।

विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने कहा कि बीएसए के मार्गदर्शन और निर्देशन में विकासखंड क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है।उन्होंने अधिक से अधिक नामांकन के लिए शिक्षकों के प्रति विश्वास जताया।खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि जनपद के सीमांत क्षेत्र और ग्रामीण अंचल में स्थित होने के बावजूद इस क्षेत्र की शिक्षा का प्रकाश पूरे प्रदेश में फैल रहा है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में यह क्षेत्र हमेशा से अग्रणी रहा है।मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।बड़ा नीक लागे अपने देशवा की माटी लोकगीत की अनूठी प्रस्तुति से लोक संस्कृति,परंपरा को जीवंत रखने एवं मातृभूमि के प्रति प्रेम ,भारत की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और संरक्षित करने का संदेश दिया। शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ रणंजय सिंह ने बीएसए से 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सीधे कक्षा एक में प्रवेश दिलाने की मांग उठाई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि डीएम और सीडीओ के संज्ञान में प्रकरण को लाया जाएगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित करने पर विचार करेंगे और अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में इस पर ठोस निर्णय लिया जाएगा।अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक श्रीराम यादव तथा संचालन नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ,शिक्षक संघ के जिला मंत्री दुष्यंत मिश्र,ब्लॉक अध्यक्ष डॉ .रणंजय सिंह एवं सुधाकर सिंह ,पारसनाथ यादव,उमेश चंद्र यादव,पशुपति नाथ सिंह, पंकज सिंह ,संजय सिंह एआरपी, अरविंद यादव,राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments