Wednesday, January 15, 2025
HomePoliticsजौनपुर से लालचंद,मछली शहर से दीपचंद राम को टिकट मिलने के संकेत

जौनपुर से लालचंद,मछली शहर से दीपचंद राम को टिकट मिलने के संकेत

  • जौनपुर । सदर लोकसभा एवं मछली शहर सीट पर समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संकेत मिल चुके हैं । सदर लोकसभा सीट से राज परिवार के लालचंद यादव लाले को प्रत्याशी बनाया जा सकता है, इसके अलावा मछली शहर सीट से दीपचंद राम को प्राथमिकता दी जा सकती है, बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया से शुक्रवार को पत्रकारों ने वार्ता की, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें जिताऊ प्रत्याशी की आवश्यकता है । जिसमें जौनपुर लोकसभा सदर से लालचंद यादव लाले ,व विधायक लकी यादव,पूर्व विधायक लालबहादुर यादव डॉक्टर सूर्यभान यादव, शैलेंद्र यादव ललई, तेज बहादुर मौर्य, पप्पू,गप्पू मौर्य समेत करीब आधा दर्जन लोगों पर उन्होंने प्रत्याशी बनाए जाने का सम अटकले तेज हो गई है। जिसमें राज परिवार के लालचंद यादव लाले को प्राथमिकता दी जा रही है।क्योकि लालचंद यादव लाले की क्षेत्र मे जनता से सीधे जुङे है, उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने की जनता मांग कर रही है । वही मछली शहर लोकसभा सीट से करीब आधा दर्जन लोग लाइन में लगे हैं ,जिसमें दीपचंद राम को प्रत्याशी बनाए जाने पर लोगों की अटकले तेज हो गई है। दीपचंद राम को अनुसूचित जाति पर अच्छी पकड़ मानी जाती है, जिनके पछ मे एक भारी भरकम मतदान हो सकता है, बताया जाता है कि राज परिवार के लालचंद यादव लाले की क्षेत्र में बहुत मजबूत पकड़ है और वह सबके दुख सुख में हमेशा शामिल होते रहते हैं। जिसके चलते उनका प्रत्याशी बनाए जाने पर जनता मे चर्चा तेज हो गई है।

यह भी पढ़े : मछलीशहर लोकसभा का प्रत्याशी जल्द होगा घोषित

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments