Friday, December 13, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरमछलीशहर लोकसभा सीट पर बीपी सरोज का दबदबा कायम,फिर बीजेपी से लड़ेंगे...

मछलीशहर लोकसभा सीट पर बीपी सरोज का दबदबा कायम,फिर बीजेपी से लड़ेंगे चुनाव

जौनपुर। मछलीशहर लोकसभा सीट पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने बीपी सरोज को अपना प्रत्याशी बनाया है , बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति नई दिल्ली ने लोकसभा चुनाव 20 24 के लिए कुल 09 प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर दी है । जिनके नाम पर भाजपा ने अपनी मुहर लगाई है उनमें 7 सीट उत्तर प्रदेश की है एक चंडीगढ़ , एक सीट पश्चिम बंगाल की शामिल है।

चंडीगढ़ से संजय टंडन उत्तर प्रदेश के जीन 09 नामो की घोषणा हुई है उनमें , मैनपुरी लोकसभा सीट से जयवीर सिंह ठाकुर , कौशाम्बी सुरक्षित सीट से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल , इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, बलिया लोकसभा सीट से नीरज शेखर , गाजीपुर लोकसभा सीट से पारस नाथ राय, जौनपुर जिले के मछलीशहर लोकसभा सुरक्षित सीट से बीपी सरोज,को प्रत्याशी बनाया गया है। पश्चिम बंगाल असनमोल लोकसभा सीट से एस. एस.अहलूवालिया को लोक सभा सीट से बीजेपी का प्रत्याशी बनाया गया है।

दो लोक सभा सीट वाली जौनपुर से कृपा शंकर का नाम पहली ही लिस्ट में बीजेपी ने जारी कर दिया था, बुधवार 10 अप्रैल को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने मछलीशहर लोकसभा सुरक्षित सीट से बीपी सरोज को पुनः टिकट देकर एक बार फिर भरोसा जताया है।

मछलीशहर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बीपी सरोज की बात करे तो। मुगरबादशाहपुर क्षेत्र के मादरडीह गांव निवासी बीपी सरोज मुंबई के उद्योग पति है। इन्होंने , राजनीतिक पारी की सुरुआत बहुजन समाज पार्टी से किया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा के बैनर तले लोकसभा का चुनाव लड़ा था। मगर जनता ने उन्हें नकार दिया , और बीजेपी प्रत्याशी राम चरित्र निषाद को अपना बहु मूल्य वोट देकर सांसद बना दिया और बीपी सरोज चुनाव हार गए।

2019 लोकसभा चुनाव के ठीक पहले हाथी की सवारी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो हए। बीजेपी में शामिल होने के 12 दिन बाद ही राम चरित्र निषाद का टिकट काट कर बीजेपी ने बीपी सरोज उर्फ भोला को टिकट दे दिया। उस समय सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी टी राम से 181 मतों के अंतर से बीपी सरोज ने जीत दर्ज किया था। आज एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने उनको मछलीशहर लोकसभा सुरक्षित सीट से टिकट देकर बीपी सरोज पर भरोसा जताया है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments