Allahabad High Court के आदेश पर नायब तहसीलदार ने आवासीय पट्टे की जमीन पर दिलाया कब्जा
सुईथाकला । Allahabad High Court उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा पारित आदेश दिनांक 4 अप्रैल 2023 के क्रम में जिलाधिकारी जौनपुर के आदेश पर एसडीएम शाहगंज के आदेश पर नायब तहसीलदार विवेक कुमार ने राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ ऊँचगांव में जवाहिर पुत्र रामलाल केआवासीय पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाया।गौरतलब है कि जवाहिर के आवासीय पट्टे की जमीन पर कुछ दबंग लोगों का अवैध कब्जा था। कब्जे को हटवाने के लिए तहसीलदार कार्यालय के जारी पत्रांक के अनुसार डीएम जौनपुर को ऑनलाइन शिकायत करके मामले के बारे में अवगत कराया गया था । पीड़ित ने कब्जा दिलाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी इस अवसर पर कानूनगो गिरिजा प्रसाद, सियाराम, चंद्रमा पांडेय उप निरीक्षक, लेखपाल अभिषेक सिंह, कृष्ण देव आदि मौजूद रहे।